Lunar Eclipse: 27 जुलाई को सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं न करें ये काम | Boldsky

2018-07-24 273

Pregnant women are advised not to come outside, eat or cook during a solar and lunar eclipse because people believe that it may have side effects on the growing baby. The eclipse is believed to affect the developing baby by causing a physical deformity, cleft lip or birthmarks.

चंद्रग्रहण अथवा सूर्यग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया आदि से विशेषरूप से बचना चाहिए। क्योंकि ग्रहण की छाया का कुप्रभाव गर्भस्थ शिशु पर पड़ने का डर रहता है। मान्यता के अनुसार किसी भी ग्रहण का असर पूरे 108 दिनों तक रहता है। जिसका असर गर्भवती महिला के होने वाले बच्चे पर पड़ सकता है। इस तथ्य के पीछे कुछ धार्मिक तो कुछ वैज्ञानिक कारण बताए जाते हैं। इस बार 27 जुलाई को सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण लगने वाला है। आइए जानते हैं क्या करके आप ग्रहण के असर को कम कर सकते हैं।

Videos similaires